Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का समान जलकर खाक

fire brokeout

fire brokeout

गुरुवार सुबह तंबौर में छतांगुर मार्ग पर स्थित प्लाई फैक्ट्री में आग लग गई। इसमें कई मशीनों कीमती मशीनों सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने के कारण लकड़ी का बुरादा सुलगने का बताया जा रहा है।

फैक्ट्री मालिक अंकित वर्मा ने बताया कि आग लगने की खबर मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने कई बार यूपी डायल 112 पर मदद के लिए कॉल की लेकिन, नंबर नहीं लगा। तंबाैर क्षेत्र के रोहा चांदी खेड़ा गांव के फैक्ट्री मालिक अंकित वर्मा के मुताबिक, आग सुबह 6 बजे के दौरान फैक्ट्री में प्रचंड हो गई थी।

पड़ोस के पंपिंग सेट के माध्यम से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। करीब घंटे भर तक फैक्ट्री में आग प्रचंड रही। इसमें तीन रिप्सा मशीनें, रंदा मशीन, फ्रेम ज्वाइंटर मशीन जल गई है। साथ ही तीन लाख रुपये की कीमत के रखे लकड़ी के फ्रेम जलकर खाक हो गए हैं। इस तरह एग्री में करीब 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

भारत-चीन संबंधों की पिघलती बर्फ, भारतीय हुक्मरानों को फिर भी सतर्क रहना चाहिए

फैक्ट्री मालिक के मुताबिक, यदि पड़ोस में पंपिंग सेट न होता तो शायद आस पड़ोस की अन्य प्लाईवुड फैक्ट्रियां भी प्रचंड आग की चपेट में आ जाती। जिससे अन्य लोगों का भी काफी नुकसान हो जाता।

प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक के मुताबिक, बुधवार रात 10 बजे के दौरान हर रोज की तरह कार्य कर मजदूर से चले गए थे। उन्होंने बताया, लकड़ी का रंदा निकलने पर चिंगारी निकलती है। अब हो सकता है कि इसी चिंगारी से बुरादा सुलगा हो और फैक्ट्री में आग लगी है।

Exit mobile version