हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में झोकड़ कुपवी में कल रात एक रिहायशी मकान में आग लगने से तीन मंजिला मकान और चार दुकानें जलकर राख हो गई। इस आग से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है।
पुलिस ने आज यहां बताया कि डाकघर झोकड़ के रिहायशी मकान अचानक आग लग गई। इस तिमंजिला मकान में पहली मंजिल पर चार दुकानें थीं, जिनमें से एक में दिला राम हिमटा सिलाई करने का काम करता था और एक दुकान रेडीमेड कपड़ों की थी, जो स्वयं मकान मालिक की थी।
खुशखबरी : फरवरी माह से फिर रेलवे की पटरियों पर दौड़ेंगी पैसेंजर ट्रेनें
इसके अलावा अन्य जो दुकानें खाली पड़ी थीं। मकान में करीब 12 कमरे थे। जो भंयकर आग में जल गए। हालाकि आगजनी से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
दमकल विभाग के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। डीएसपी चोैपाल राज कुमार ने आग की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
लखनऊ में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 1175 लोगों का चालान
उधर, तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने कहा कि संबंधित कानूनगो व पटवारी को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।