हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र में यश फैन एंड एप्लायंसेज कंपनी में सोमवार सुबह भीषण आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है।
कंपनी में तैयार हजारों पंखे आग की भेंट चढ़ चुके हैं। कंपनी का करीब 200 मीटर क्षेत्र में फैला भवन पूरी तरह से आग की चपेट में है। कंपनी में सुबह आठ बजे से शिफ्ट शुरू होती थी, और यह आग करीब सात बजे लग गई थी।
मरीज की मौत के बाद भी 24घंटे ICU में रखा, परिजनों ने किया हंगामा
पुलिस ने आज यहां बताया कि बद्दी में स्थित यश फैन एंड एप्लायंसेज फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। जब स्थानीय लोगों ने कंपनी में आग भड़कती देखी तो पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलने के उपरांत पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा आग पर 90 प्रतिशत काबू पा लिया है। पुलिस और दमकल विभाग आग बुझाने में लगा है। शाम तक आग बुझाने में कामयाबी मिल सकती है। इसकी पुष्टि बद्दी डीएसपी नरेंद्र कुमार ने की है।
केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई क्रांतिकारी कदम उठाए : योगी
नुकसान का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। 90 से 95 फीसदी आग पर काबू पा लिया हैं।