छपरा। बिहार में सारण जिले के दाउदपुर थाना की पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर दो ट्रक से करीब 250 लीटर विदेशी शराब (Liquor) बरामद करने के साथ ही तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में थाना के सामने छपरा – सिवान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर पुलिस ने वाहन जांच शुरू किया गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो ट्रक से 239.438 लीटर विदेशी शराब (Liquor) बरामद किया गया।
मामले में अवतार नगर थाना क्षेत्र के पिपरा टोला गांव निवासी सर्वजीत यादव और जितेंद्र राय तथा फुलवरिया टोला, मौजमपुर गांव निवासी निकलेश राय को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।