Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रंप के डाय हार्ड फैन बने हल्क होगान, भरी सभा में किया कुछ ऐसा कि सबने दिया स्टैंडिंग ओवेशन

Hulk Hogan-Donald Trump

Hulk Hogan-Donald Trump

अमेरिका के मिल्वॉकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की भीड़ में WWE के पूर्व रेसलर हल्क होगान (Hulk Hogan) भी मौजूद थे। उन्होंने ट्रंप के समर्थन में मंच से अपनी बात रखी। लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सब खड़े होकर ताली बजाने लगे।

हल्क होगान (Hulk Hogan) (70) ने अपने चिर परिचित हल्कमैनिया (Hulkamania) अंदाज में ट्रंप और उनके समर्थकों की सराहना करते हुए कहा कि मुझे यकीन है कि ये लोग अमेरिका की गाड़ी को वापस पटरी पर लेकर आएंगे।

डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ गई मुश्किलें, पोर्न स्टार केस में दोषी करार

होगान (Hulk Hogan)  का असली नाम टेरी बोलिया (Terry Bollea) है। उन्होंने ट्रंप को मिले इस अपार समर्थन के लिए समर्थकों का आभार जताया। होगान ने ट्रंप को अमेरिका का रियल हीरो बताते हुए कहा कि आइए, एक बार फिर ट्रंप के जरिए अमेरिका को दोबारा से महान बनाएं। इतना कहते ही उन्होंने अपनी जैकेट उतारकर टीशर्ट फाड़ दी।

जब टीशर्ट फाड़कर दिखाया नाम

ट्रंप की तारीफ करते हुए हल्क होगान (Hulk Hogan) ने एक पौराणिक कथा से मिलते-जुलते अंदाज में टीशर्ट फाड़ दी। उन्होंने टीशर्ट के अंदर एक और टीशर्ट पहनी हुई थी, जिस पर ट्रंप और वेंस का नाम लिखा हुआ था। उनके ऐसा करते ही ट्रंप सहित वहां मौजूद सभी लोगों ने होगान को स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इस दौरान ट्रंप बेहद खुश नजर आए और होगान के लिए तालियां बजाने लगे।

Exit mobile version