नई दिल्ली| पायल घोष ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने मुझे अपने घर बुलाकर कहा था कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस जैसे ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और माही गिल मेरे साथ कम्फर्टेबल हैं। इस मामले में अपना नाम आने पर हुमा कुरैशी काफी गुस्सा हैं।
नेपोटिज्म पर विक्रम भट्ट ने किया आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का बचाव
हुमा ने स्टेटमेंट जारी किया है जिसमें लिखा है, ‘अनुराग और मैंने 2012-13 में आखिरी बार साथ काम किया था और वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं टैलेंटेड डायरेक्टर हैं। मेरे अपने अनुभव और जानकारी के मुताबिक अनुराग ने मेरे या किसी और के साथ कभी कोई दुर्व्यहार नहीं किया। फिर भी अगर किसी का दावा है कि उनके साथ गलत व्यवहार किया गया तो उन्हें प्रशासन और पुलिस में रिपोर्ट करना चाहिए।’
हुमा ने आगे लिखा है, ‘मैं अब तक इसलिए चुप रही क्योंकि सोशल मीडिया लड़ाई और मीडिया ट्रायल्स पर यकीन नहीं करती। इस विवाद में मुझे घसीटे जाने से मैं वाकई बहुत गुस्सा हूं। मैं सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि हर उस महिला के लिए गुस्सा हूं जिसकी सालों की मेहनत और संघर्ष को ऐसे स्तरहीन आरोपों की वजह से भुला दिया जाता है। यह पुरुष और महिलाओं, दोनों की जिम्मेदारी है कि मीटू की पवित्रता को प्रोटेक्ट करें।’
पायल घोष ने कहा- मेरी आवाज को दबाने के लिए रोजाना हो रहे प्रयास
बता दें कि हुमा इन दिनों स्कॉटलैड में हैं और फिल्म बेल बॉटम की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, वाणी कपूर और लारा दत्ता भी हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग ब्रिटेन में डबल शिफ्ट में शुरू हो चुकी है। सभी पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं ताकि जो फिल्म का बजट पहले से तय था उसी में फिल्म की शूटिंग हो सके।