Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

28 मई को  हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘Maharani’ सोनीलाइव पर होगी स्ट्रीम

Huma Qureshi's web series 'Maharani' will stream on SonyLive on May 28

Huma Qureshi's web series 'Maharani' will stream on SonyLive on May 28

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री में से एक है हुमा कुरैशी। उन्होंने बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्में दी हैं। अब उन्होंने अपने ओटीटी पर भी अपना डंका बोल दिया है। हाल ही में उन्होंने घोषणा की कि उनकी आगामी वेब सीरीज ‘Maharani’ 28 मई से सोनीलाइव पर शुरू होगी। हुमा कुरैशी इस सीरीज में रानी भारती की मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। सीरीज की डेट की जानकारी देते हुए हुमा ने ट्विटर सीरीज का ट्रेलर शेयर किया।

दीप‍िका कक्कड़ ने ट्रोलर्स को दिया मुँह तोड़ जवाब, जाने क्या कहा?

आगे उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ’90 के दशक का बिहार में एक राजनीतिक ड्रामा सेट। अपनी जाति अंकगणित और पारंपरिक राज्य पाल और उभरती आवाज़ के साथ … क्या कोई अनपढ़ महिला इससे बच पाएगी? # महारानी – 28 मई को #SonyVIV पर स्ट्रीमिंग।’

एक्टर राहुल वोहरा ने कोरोना वायरस के खिलाफ जिंदगी की जंग हारी

‘Maharani’ में अभिनेता सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरुति और विनीत कुमार भी नजर आएंगे। करण शर्मा द्वारा निर्देशित, यह शो फिल्म निर्माता सुभाष कपूर द्वारा बनाया गया है, जो शो निर्माण भी कर रहे हैं। नरेन कुमार इस शो को सह-निर्माता करेंगे।

 

Exit mobile version