Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मानवाधिकार कर्मी का पेड़ से लटकता मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

लखनऊ। बंथरा इलाके में शुक्रवार को एक 35 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में आम के पेड़ से लटका मिला। राहगीरों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक मूल रूप से प्रतापगढ़ निवासी मानवाधिकार आयोग में कर्मचारी शिवाकांत मिश्रा अपने परिवार सहित पीजीआई के गांधीनगर स्थित सी ब्लॉक में रहता था। शिवाकांत गुरुवार को घर से बाइक लेकर राजधानी के विभूति खंड स्थित अपने कार्यालय के लिए निकला। लेकिन देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा। बाद में परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, मगर उसका कहीं कोई अता पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने पीजीआई थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

शुक्रवार को शिवाकांत का शव बंथरा के अशरफ नगर इठुरिया स्थित पीजीआई बाउंड्री के पास आम के पेड़ से कपड़े के सहारे लटका मिला। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो उसकी बाइक और हेलमेट घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर खड़ी मिली। पुलिस को उसकी जेब से आधार कार्ड मिला है। जिसके जरिए उसकी पहचान प्रतापगढ़ के जेसवारा निवासी रमापति के बेटे शिवाकांत मिश्रा के रूप में हुई।

कच्ची शराब बनाने की भट्टी को पुलिस ने किया नष्ट, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

फिलहाल उसकी पहचान होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी सोनी त्रिपाठी व दो बच्चे हैं। हालाकि आसपास मौजूद लोग उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। जबकि पुलिस का कहना है कि मृतक काफी दिनों से पेट की गंभीर बीमारी से परेशान था। जिसकी वजह से उसने काफी परेशान होकर आत्महत्या की है। लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Exit mobile version