Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नेपाली नाबालिग बच्ची को मानव तस्कर के चंगुल से कराया मुक्त

human traffking

human traffking

सिद्धार्थनगर। मानव सेवा संस्थान द्वारा संचालित लाइफ गार्ड सेंटर ककरहवा द्वारा मंगलवार को एक नेपाली नाबालिक बच्ची को मानव तस्करी का शिकार होने से बचाया गया। उक्त नाबालिक बच्ची तथा मानव तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को नेपाल के तरफ से एक लड़का तथा एक लड़की आते दिखाई दिए जिस पर संदेह होने पर संस्थान कर्मियों द्वारा उन्हें रोककर अलग अलग पूछ ताछ किया गया, जिससे पता चला कि मामला मानव तस्करी का है। पूछ ताछ से पता चला कि मानव तस्कर जग राम पासी निवासी मायादेवी गांव पालिका वार्ड नं05 कपिलवस्तु नेपाल एक नाबालिक नेपाली बच्च्ची को बहला फुसला कर तथा शादी का झांसा देकर भारत ला रहा था जिसके बारे में महिला को कोई जानकारी नही थी। जिसके पश्चात मानव तस्कर एवं नेपाली नाबालिक बच्ची को अग्रिम कार्यवाही हेतु एसएसबी 43वी वाहिनी सीमा चौकी ककरहवा एव मानव सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। मानव तस्कर के चंगुल से नेपाली नाबालिक बच्ची को बचाने में एसएसबी 43वी वाहिनी के जवानों के अलावा मानव सेवा संस्थान के प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता, जीवनमाया श्रीवास्तवा, अंजनी गुप्ता, बेबी त्रिपाठी एव आकांक्षा वर्मा शामिल रहे। केंद्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने बताया बच्चों एव महिलाओं की तस्करी की रोकथाम के लिए संस्थान कर्मियों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है।

Exit mobile version