Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अचानक दो हिस्सों में बंट गईं हमसफर एक्सप्रेस, सूझबूझ से टला ट्रेन हादसा

Humsafar Express

Humsafar Express

इटावा। जनपद में नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बुधवार की सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) होने से बच गया। जसवंतनगर और सराय भूपत रेलवे स्टेशन के बीच में बरौनी से नई दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) दो हिस्सों में बंट गई थी। जिसकी सूचना मिलने पर रेलवे विभाग के अधिकारियों की धड़कनें बढ़ गईं थीं।

इसकी जानकारी होते ही कंट्रोल रूम में रेलवे अफसरों में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में ओवर हेड इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद करके पीछे से आ रही अन्य ट्रेनों को रोका गया ताकि ट्रैक पर छूट गए कोचों में टक्कर न हो। उनकी इस सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के समय कोच में सभी यात्री गहरी नींद में सो रहे थे। यात्रियों के सोने के कारण यात्रियों के बीच किसी प्रकार की अफरा तफरी नहीं मची, न ही किसी प्रकार का कोई हानि हुई।

बरौनी-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) बुधवार की सुबह सराय भूपत रेलवे स्टेशन और जसवंतनगर रेलवे स्टेशन के बीच से गुजर रही थी। तभी सुबह करीब चार बजे अचानक हमसफर एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। दो कोच के बीच की कपलिंग खुलने से ज्यादातर कोच पीछे छूट गए और कुछ कोच इंजन से जुड़े हुए आगे निकल गए।

हादसा होते ही चालक और गार्ड ने तत्काल रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। इसपर कंट्रोल को सूचित किया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही अफरा तफरी मच गई। इतना भी समय नहीं था पीछे के स्टेशनों को सूचित करके आने वाली ट्रेनों को रोका जा सके। यह भी नहीं पता था कि कौन सी ट्रेन पीछे आ रही है। इसपर सूझबूझ का परिचय देते हुए आनन फानन में ओएचई की सप्लाई बंद कर दी गई, जिससे पीछे आ रही ट्रेनें रुक गईं। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

सीएम योगी ने सावन के प्रथम दिन शिव मंदिर में किया जलाभिषेक

ट्रेन में सवार ज्यादातर यात्री सो रहे थे और कोच में झटका लगने पर रुकने का अहसास होते ही कुछ यात्री जाग गए। उन्हें ट्रेन के दो भागों में बंटने की जानकारी हुई तो भयभीत हो गए। ओवर हेड इलेक्ट्रिक सप्लाई बंद होने से ट्रैक पर ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। करीब 200 मीटर से अधिक आगे पहुंची ट्रेन को वापस पीछे की ओर लिया गया और छूटे हुए कोच से जोड़ गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान अप लाइन पर सुपरफास्ट सहित मालगाड़ी ट्रेनों को सराय भूपत इटावा इकदिल रेलवे स्टेशन पर रोका गया। एक घंटे बाद अप ट्रैक चालू हो गया था, जिसके बाद सभी ट्रेनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू किया गया।

Exit mobile version