नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 26वें ‘हुनर हाट’ का रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उद्घाटन किया। देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों के स्वदेशी उत्पादनों के ‘वोकल फॉर लोकल’ थीम के साथ ‘हुनर हाट’ आयोजन किया जा रहा है
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के तत्वाधान में ‘हुनर हाट’ का आयोजन 20 फरवरी से एक मार्च तक किया जा रहा है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस अवसर पर कहा कि देश भर के दस्तकारों, शिल्पकारों के स्वदेशी उत्पादनों को लोगों तक पहुंचाने एवं प्रोत्साहित करने का ‘परफेक्ट प्लेटफार्म’ ‘हुनर हाट’ के जरिए अब तक पांच लाख से ज्यादा दस्तकारों, शिल्पकारों, कलाकारों को रोजगार और रोजगार के मौकों से जोड़ा गया है। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के साथ 75 ‘हुनर हाट’ के जरिए सात लाख 50 हजार दस्तकारों, शिल्पकारों को रोजगार-रोजगार के मौकों से जोड़ा जायेगा।
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh inaugurates the 26th 'Hunar Haat' organised by the Union Ministry of Minority Affairs from February 20 to March 1, at Jawaharlal Nehru Stadium pic.twitter.com/meGuGOK0wi
— ANI (@ANI) February 21, 2021
उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस ‘हुनर हाट’ में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखण्ड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओड़िशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित देश के 31 से अधिक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से 600 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शानदार स्वदेशी उत्पादों के साथ शामिल हुए हैं।
रिंकू शर्मा हत्याकांड: चार और गिरफ्तार, CCTV में मारपीट करते दिखे आरोपी
नकवी ने कहा कि ‘हुनर हाट’ ई-प्लेटफार्म एचटीटीपी://हुनरहाट.ओआरजी के साथ जीईएम पोर्टल पर भी देश-विदेश के लोगों के लिए उपलब्ध है , जहां लोग सीधे दस्तकारों, शिल्पकारों और कारीगरों के बेहतरीन स्वदेशी सामानों को देख-खरीद रहे हैं।
‘हुनर हाट’ के उद्घाटन कार्यक्रम में लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव पीके दास, अन्य वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
‘हुनर हाट’ में ऍप्लिक वर्क, ड्राई फ्लावर्स, बेंत-बांस, ब्रास, जूट के उत्पाद, लकड़ी-मिट्टी से बने स्वदेशी खिलौने, अजरख ब्लॉक प्रिंट, ब्लू आर्ट पॉटरी, पश्मीना शाल, खादी के सामान, बनारसी सिल्क, वुडेन फर्नीचर, चिकनकारी एम्ब्रॉइडरी, चंदेरी सिल्क, लाख की चूड़ियां, राजस्थानी आभूषण, फुलकारी, ऑइल पेंटिंग, लेदर उत्पाद, खुर्जा की पॉटरी, तमिलनाडु, कर्नाटक की चंदन की कलाकृतियां, पश्चिम बंगाल के जूट के सामान आदि शानदार स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध हैं।
‘हुनर हाट’ के ‘बावर्चीखाने’ में देश के सभी प्रांतों-क्षेत्रों के पारम्परिक लजीज़ पकवानों का यहां आने वाले लोग लुत्फ़ उठा रहें हैं। साथ ही देश के प्रसिद्द कलाकारों के विभिन्न सांस्कृतिक, गीत-संगीत के शानदार कार्यक्रमों का आनंद भी ले रहे हैं। ‘हुनर हाट’ में प्रसिद्ध कलाकार विनोद राठौड़ 21 फरवरी को तथा निज़ामी बंधु (24 फरवरी) , सुदेश भोंसले (26 फरवरी) , कैलाश खेर (27 फरवरी) , शिबानी कश्यप (01 मार्च) एवं अन्य कलाकार अपने कार्यक्रम पेश करेंगें।