Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिकारियों ने SI समेत तीन पुलिसकर्मियों को बनाया अपना शिकार, गोलियों से भूनकर की हत्या

murder

murder

गुना। मध्य प्रदेश के गुना के आरोन इलाके में शिकारियों (Hunters) से हुई मुठभेड़ (Encounter) में तीन पुलिसकर्मियों की मौत (Murder) हो गई। ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। तड़के 3 से 4 बजे के बीच की यह घटना बताई जा रही है। ड्राइवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोई भी पुलिस अधिकारी इस घटना पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। SI राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हो गई है। सूत्रों की मानें तो बदमाश काले हिरण (Black Buck) को मारकर ले जा रहे थे। जिला अस्पताल में पुलिसबल लगाया गया है।

गुना में हुई ये घटना सागा बरखेड़ा गांव की है। ये गांव आरोन पुलिस स्टेशन में आता है। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ शिकारी (Hunters)  हिरणों (Black Bucks) का शिकार करने गए हैं। इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस मौके पर गई थी। तभी शिकारियों के गैंग ने इन पर हमला कर दिया। इसी हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।

घटनास्थल से बरामद तस्वीरें काफी भयावह है। यहां का दृश्य एनकाउंटर जैसा दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि पुलिस कर्मियों को नजदीक से गोली मारी गई है। घटनास्थल से हिरणों के 4 सिर, दो हिरणें जिनके सिर नहीं है और एक मोर पक्षी का शव बरामद हुआ है। जिले के वरिष्ठ पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंच गए हैं।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन जांबाज अफसर और कर्मचारी  शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे हैं।

मुंडका अग्निकांड: अबतक 27 की मौत, दो गिरफ्तार

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाईलेवल इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। ये बैठक मुख्यमंत्री निवास में सुबह 9।30 बजे होगी। बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव, डीजीपी, एडीजी समेत बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version