उत्तर प्रदेश में बहराइच के हरदी थाना एरिया गांव में छात्रा की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि छात्रा की हत्या नहीं हुई थी। बल्कि छात्रा का फोन डेढ़ घंटे तक लगातार बिजी जाने के बाद जीजा की फटकार से आहत उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
मृतक अपने जीजा के छोटे भाई से बात कर रही थी। उसी के बाद जीजा ने फोन करके छात्रा को डांटा और छोटे भाई से बात करने की जानकारी ससुर व साले से बताने की धमकी दी। छात्रा ने इज्जत जाने की डर से आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने जीजा व उनके छोटे भाई को हिरासत में लिया है ।
महादेव ताल में पलटी नाव, तीन युवतियों की मौत, गांव में मचा कोहराम
पुलिस के अनुसार एरिया गांव निवासी सोनम यादव का गुरूवार की सुबह घर में शव मिला था। वह कक्षा 11 की छात्रा थी। मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। एसपी सुजाता सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था ।
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मौत के राज का पर्दा परत दर परत उठता चला गया। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दावा किया है कि मृतक अपने जीजा राकेश यादव के भाई सर्वेश यादव से बात करती थी। बुधवार की रात वह जीजा के छोटे भाई सर्वेश यादव से बात कर रही थी।