उत्तराखंड के बागेश्वर में मिट्टी की ढांग के खिसकने से उसमें दबकर एक दम्पत्ति की दर्दनाक मौत हो गयी है।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा कपकोट तहसील के जगथाना गांव के धौलागढ़ तोक में मंगलवार को हुआ। उन्होंने बताया कि गांव का एक दम्पत्ति देवेन्द्र सिंह और उसकी पत्नी गीता देवी मकान की लिपायी के लिये मिट्टी लेने के लिये जंगल में गये थे। जब वह मिट्टी की ढांग के नीचे से मिट्टी खोद रहे थे तभी अचानक से ढांग खिसक गयी और दोनों मिट्टी के ढेर में दब गए। जिससे दोनों की मौत हो गयी।
नस्लीय टिप्पणी के मामले पर नाथन लियोन ने सिराज कि की तारीफ
जब दोनों शाम तक घर नहीं पहुंचे तो गांव वालों ने दोनों की खोज की। मौके पर जाकर देखा तो दोनों भारीभरकम ढांग के नीचे दबे थे।
गांव प्रहरी की ओर से सूचना कपकोट प्रशासन को भेजी गयी। इसके बाद कपकोट आपदा प्रबंधन एवं पुलिस की एक टीम राहत एवं बचाव कार्य के लिये मौके पर पहुंची। कल रात एक बजे तक चलाये गये अभियान के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत, बीएलओ के बर्खास्तगी की सिफारिश
पुलिस ने बुधवार को पंचनामा भरने के बाद शवों की पोस्टमार्टम की कार्रवाई अमल में लायी गयी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि शवों को बरामद कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।