Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

Arrested

Arrested

फर्रूखाबाद। जिले की पुलिस ने एक पत्नी की हत्या करने वाले पति को मंगलवार को गिरफ्तार (Arrested) किया। जिसके पास से 315 बोर अवैध तमंचा व कुछ कारतूस बरामद किये गये।

पुलिस ने आज बताया कि जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के शहर स्थित गढ़ी अशरफ अली के एक मकान में किराये पर रह रहे उपेन्द्र उर्फ भवंरपाल निवासी ग्राम दहलिया थाना मेरापुर जनपद फर्रूखाबाद ने दिनांक 14 फरवरी 2023 सायंकाल अपनी पत्नी ज्योति को गोली मारकर फरार हो गया था।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार तथा सर्विलांस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश भाटी ने मुखबिर की सूचना आज अपने दलबल के साथ फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में आज करीब 09ः45 बजे पुलिस ऑफिस व डीएम ऑफिस के मध्य मार्ग पर अपनी पत्नी ज्योति की हत्या करने वाला अभियुक्त उपेन्द्र उर्फ भवंरपाल को गिरफ्तार (Arrested) किया और उसकी निशांदेही पर ग्राम अदिउली के पास बने विद्युत उपकेन्द्र में बनी बिल्डिंग की झाड़ियों से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर अवैध तमंचा व कुछ जिन्दा कारतूस बरामद किये। पुलिस ने उपेन्द्र उर्फ भंवरपाल को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया।

Exit mobile version