Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला सिपाही की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

Arrested

arrested

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के कैंट थाने में तैनात महिला सिपाही की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके फौजी पति को गिरफ्तार (Arrested) कर बुधवार को जेल भेज दिया है । पुलिस इंस्पेक्टर कैंट बलवीर सिंह ने बताया कि पिछली 14 सितम्बर को कैंट थाने में तैनात शिखा नयन (26) का शव सेमेट्री लाइन एरिया में मिला था। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने पर उसका विसरा सुरक्षित रख लिया गया था।

उन्होने बताया कि जांच रिपोर्ट में मृतका को जहर देकर मारने की बात सामने आयी जिसके बाद जाट रेजीमेंट में तैनात उसके पति आकाश कुमार को बरेली यूनिट से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और सक्षम न्यायालय में पेश कर जेल भेजा दिया है।

बागपत जिला में गांव लड़वारी निवासी शिखा नयन वर्ष 2019 में बतौर सिपाही पुलिस में भर्ती हुई थीं जिसके बाद बरेली जिला में कैंट थाने में तैनात हुई थी। फेसबुक पर उसकी दोस्ती बरेली जाट रेजिमेंट में तैनात फौजी आकाश कुमार निवासी बहसूमा जिला मेरठ से हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई और सात दिसंबर 2020 को दोनों ने शादी कर ली थी।

Exit mobile version