हमीरपुर। मझगवां थाना के इटौरा गांव में शनिवार की दोपहर एक युवक ने पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी मार निर्मम हत्या (Murder) कर दी। हत्या के बाद आरोपी कुल्हाड़ी लेकर भाग गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने मौके पर पहुंच घटना स्थल का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हरगोविंद पाल अपनी पत्नी शांति (55) के साथ अकेला रहता था। हरगोविंद का इकलौता पुत्र नीरज उर्फ लल्लू विजयबाड़ा में गोल गप्पे का ठेला लगाता है। तीन बीघा जमीन पर हरगोविंद खेती कर अपने परिवार का गुजर बसर करता था।
शनिवार दोपहर घर में खाना बना रही पत्नी शांति से उसका विवाद हो गया। इसी बीच हरगोविंद ने गुस्से में आकर पास में रखी कुल्हाड़ी मारकर पत्नी शांति की हत्या कर फरार हो गया। वारदात के बाद हरगोविंद मौके से भाग निकला। दो के आसपास पड़ोसियों को शंका हुई तो ग्राम प्रधान राजेंद्र तक खबर पहुंची। ग्राम प्रधान ने हरगोविंद के घर के अंदर जाकर देखा तो शांति की लाश जमीन पर खून से सनी हुई पड़ी थी।
प्रधान ने इसकी सूचना तत्काल मझगवां पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष पंकज तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि हरगोविंद जिद्दी और सिरफिरे स्वभाव का था। उसने हत्या (Murder) किस वजह से की है इसको लेकर अभी कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।