फिरोजाबाद। पत्नी के मायके से न आने पर एक युवक ने बुधवार को फांसी (Suicide) लगा ली। परिजन उसे अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया।
थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद मठ मंदिर वाली गली निवासी इकबाल (32) पुत्र हलालउद्वद्वीन का निकाह करीब चार वर्ष पूर्व हाथरस की एक युवती से हुआ था। इकबाल पर दो साल का बेटा है। वह कारखाने में मजदूरी करता था। इकबाल की पत्नी दो माह पूर्व अपने मायके गयी थी। इकबाल कई बार उसे बुलाने गया लेकिन वह नहीं आयी।
मंगलवार को इकबाल की मॉ बहू को बुलाने गयी लेकिन वह फिर भी नहीं आयी। जिससे आहत इकबाल ने बुधवार को घर पर कमरे में फांसी (Suicide) लगा ली। इकबाल को फंदे पर लटका देख परिजन घबरा गये।
वह आनन फानन में उसे उपचार के लिये सरकारी ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। इकबाल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
थानाध्यक्ष रसूलपुर कमलेश सिंह का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) की है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है।