कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरूवार को एक विवाहिता की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार करने घाट पर पहुंचे ससुराल पक्ष के लोग पुलिस को देखकर जलती चिता को छोड़कर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भुलिया अगरवा निवासी रामजीत यादव की पुत्री प्रियंका यादव की शादी दो वर्ष पूर्व धर्मपुर पर्वत के पश्चिम टोला निवासी नरसिंह यादव से हुई थी। प्रियंका का डेढ़ वर्ष का एक बेटा है। सास ससुर की मौत हो चुकी है। पति रामजीत पंजाब के भटिंडा में मजदूरी करता है।
प्रणब मुखर्जी जी से हमारे 70 साल के पारिवारिक रिश्ते थे :शहनाज़ हुसैन
उन्होंने बताया कि प्रियंका यादव की बुधवार रात में मृत्यु हो चुकी थी। ससुराल पक्ष के लोगों ने गुरूवार तड़के उसका अंतिम संस्कार दिया गया। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो ससुराल पक्ष के लोग जलती चिता को छोड़कर फरार हो गए। चिता से जल रहे शव के कुछ हिस्सों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सूत्रों ने बताया कि भोर में प्रियंका के पिता को सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। पुलिस को सूचना देते हुए रामजीत जब मौके पर पहुंचे तो रास्ते में कई जगह खून गिरा हुआ था। चिता पर जल रहे शव का कुछ हिस्सा ही बचा था।
घटना की सूचना पर सेवरही एसओ उमेश कुमार, एसएसआई अमरेंद्र कन्नौजिया व विशुनपुरा एसओ ब्रजेश मिश्र मौके पर पहुंचे।
कुरान का अपमान : पहले थूका और फिर फाड़ दिए पन्ने, देखें वायरल वीडियो
अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह ने घटना की विशुनपुरा पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश दिया। एसओ विशुनपुरा ने शव के अवशेष हिस्से को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसओ विशुनपुरा ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या करने व शव जलाने का आरोप लगाया है। शव के अवशेष बचे हिस्से को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के संबंध में विस्तृत छानबीन की जा रही है।
इस संबंध में एएसपी ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जाएगी। घटना में जो भी शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी