Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने दिया तीन तलाक

एटा। दहेज (dowry) की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने का आरोप है। वहीं पति पर मायके पहुंचकर महिला को तीन तलाक (triple talaq) देने का आरोप है। पीड़ित महिला ने पति सहित ससुराल वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को शिकायती पत्र सौंप न्याय की गुहार लगाई है। तब नयागांव थाने में अभियोग दर्ज हुआ है।

नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर गांव निवासी 23 वर्षीय रहमत बेगम का निकाह गांव के ही एक युवक के साथ चार वर्ष पूर्व हुआ था। परिजनों ने क्षमतानुसार दान-दहेज उपहार दिये थे। पीड़िता ससुराल में 20-22 दिन ही रह पाई थी। उसके बाद शौहर दहेज में कार और ज्वैलर्स की दुकान खोलने के लिए मोटी रकम की डिमांड करने लगा। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर पति और ससुराल वाले मारपीट कर घर से निकाल दिये।

पति ने उसके घर जाकर तीन तलाक (triple talaq) दे दिया। लेकिन पीड़िता तीन तलाक कबूल नहीं की, इसका विरोध किया। तीन तलाक पीड़िता ने बताया कि उसने तीन तलाक कानून का सहारा लेते हुए थाने गई, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नयागांव थाना पुलिस ने तीन तलाक का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।

Exit mobile version