Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बेटा न होने पर पति ने दिया तीन तलाक, गुजारा भत्ता देने से भी किया इंकार

Triple Talaq

Triple Talaq

तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद भी अक्सर तीन तलाक की घटनाएं सामने आ जाती हैं। ताजा मामला राजधानी दिल्ली का है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तीन तलाक दे दिया क्योंकि उसे बेटा चाहिए।

महिला का आरोप है कि उसने पुलिस के पास इसकी शिकायत भी दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन कोई ऐक्शन नहीं लिया गया।

भीषण हादसा, फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों पर चढ़ा ट्रक, 13 की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख

इस संबंध में पीड़िता हुमा हाशिम अदालत का दरवाजा खटखटाया है। महिला ने बताया कि तलाक के बाद पति ने रखरखाव के लिए भत्ता देने से भी इनकार कर दिया। इस दंपति की दो बेटियां हैं, जिनकी उम्र 20 और 18 साल है।

महिला ने बताया कि उसका पति हमेशा से एक बेटा चाहता था जिसके चलते महिला को कई गर्भपात से भी गुजरना पड़ा। महिला ने आगे बताया कि एक दिन उसका पति बेटी को मार रहा था, लेकिन जब महिला ने उसे बचाने की कोशिश की, तो पति ने पीड़िता को लात मार दी। और तीन तलाक दे दिया।

लखनऊ गैंगवार: पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने की थी घायल शूटर की मदद

महिला ने कहा कि हमने शिकायत दर्ज करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं जब हमने भत्ता मांगा तो इस पर भी उसने कुछ नहीं दिया। ऐसे में महिला ने अब कोर्ट का रुख किया है।

 

Exit mobile version