Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नहर में गिराकर पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, कातिल पति गिरफ्तार

arrested

arrested

फिरोजाबाद थाना नारखी, पचोखरा पुलिस व सर्विलांस टीम ने सोमवार की रात्रि सयुक्त कार्यवाही में हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त अपनी पत्नी (मृतिका) को पसंद नहीं करता था। इसलिये उसने उसकी हत्या की थी।  पुलिस ने मंगलवार को अम्बिका हत्याकाण्ड का खुलासा कर आरोपित को जेल भेजा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि 25 मार्च 2021 को थाना नारखी क्षेत्र के ग्राम रजावली चौराहा पर अजय प्रताप सिंह द्वारा अपनी पत्नी अम्बिका को मिलने के बहाने बुलाया गया था।

उसके बाद अम्बिका घर वापस नहीं पहुंची। पूछताछ में अजय प्रताप सिंह ने अम्बिका को अपने साथ न ले जाने की बतायी। इधर अम्बिका के परिजनों ने अजय प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

नशेडी ने बड़े भाई की हत्या कर शव को जला दिया, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि तीन टीमों को गठित कर अपह्रता अम्बिका की बरामदगी व अभियुक्त अजय प्रताप सिंह की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। पुलिस टीमों ने सोमवार की रात्रि अभियुक्त को गिरफ्तार कर इस जटिल सनसनीखेज हत्या का खुलासा किया है। हत्यारोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर ब्लैक कलर व मृतिका के कपड़े व अंगूठी बरामद की है।

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को थाना पर लाकर गहनता से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि वह बागपत में एक लड़की से प्रेम करता है परन्तु घरवालों ने मेरी शादी बिना मर्जी के अम्बिका से माह दिसम्बर 2020 में करा दी थी। माह मार्च में अम्बिका का मंगलसूत्र खो गया था, जिसको बनवाने के लिये वह जिद कर रही थी।

नागरिक उड्डयन मंत्री नंदी ने की वर्चुअल मीटिंग, कार्यकर्ताओं का किया उत्साह वर्धन

मैं अपनी मोटर साइकिल लेकर उसको मंगलसूत्र दिलवाने का आश्वासन देकर अपने साथ ले गया और गाजियाबाद में मुरादनगर से हरिद्वार रोड गंग नहर पटरी ग्राम डिडौली नहर पुल से जान से मारने की नियत से धक्का देकर नहर में गिरा दिया। जिसका शव थाना मंसूरी गाजियाबाद क्षेत्र में 30 मार्च को नाहल झाल पर मिला था। मृतिका के परिवारीजनों को ले जाकर शव की शिनाख्त कराई गयी तो उनके द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गयी।

 

Exit mobile version