सीतापुर। उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के थानगांव क्षेत्र में सोमवार दोपहर खाना बनाने में हुई देरी के विवाद में आक्रोशित व्यक्ति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या (Murder) कर दी और बाद में फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम कोटवालन पुरवा निवासी परशुराम (30) आज सुबह मजदूरी करने गया था। दोपहर में जब वह लौट कर आया तो खाना बनाने में देरी के वजह से पत्नी प्रेम देवी(28) से काफी कहा सुनी हो गई।
इस घटना से गुस्सा आए पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या (Murder) कर दी, बाद में उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।