महोबा। महोबा में पत्नी की जलती चिता (Burning Pyre) में कूदकर पति ने अपनी जान देने की कोशिश की है। जिसे वहां मौजूद लोगों ने पकड़कर चिता से निकाल लिया। आग से पति मामूली रूप से झुलस गया। झुलसे पति का सीएचसी में इलाज कराया गया है।
मामला जैतपुर गांव का है। जहां ड्योढ़ीपुरा मोहल्ले में रहने वाले बृजेश की पत्नी ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जिससे पति बृजेश आहत हो गया। ब्रजेश का विवाह चार साल पहले अकौना निवासी रामचरन की पुत्री उमा के साथ हुआ था।
बताया जाता है कि शुक्रवार को पत्नी उमा ने इलाज के लिए पति से 5 हजार रुपए मांगे थे। जिस पर पति ने सुबह इंतजाम कर पैसे देने के लिए कहा था।
इसी बात से नाराज होकर उसने देर रात फांसी लगा ली। जब पति की आंख खुली तो उसे फांसी के फंदे लटकता हुआ देखा। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में मृतका के मायके पक्ष ने पति और ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।