उत्तर प्रदेश में झांसी के रक्सा थानाक्षेत्र में मिली एक युवक की लाश मामले का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे में करते हुए मुख्य आरोपी को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार पी ने यहां पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि बुधवार को एक युवक राहुल अहिरवार उर्फ सोनू की लाश रक्सा थानाक्षेत्र में सड़क किनारे पायी गयी थी। इसके बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर दो टीमों का गठन सीओ सदर और एएसपी के नेतृत्व में किया गया था। टीम ने बेहद तेजी से काम करते हुए मुख्य अपराधी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच में सोनू की पत्नी पिंकी के आसिफ से साथ अवैध संबंध होने की बात सामने आयी थी जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से आसिफ की तलाश में थी । आसिफ को पुलिस ने सुबह झांसी होटल चौराहे से इलाहाबाद बैंक चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग थाना नवाबाद से गिरफ्तार किया ।
थाने लाकर की गयी पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उसके सोनू की पत्नी पिंकी के साथ नाजायज संबंध थे । सोनू को दोनों पर शक हो गया था और इसी कारण दोनों ने मिलकर सोनू की हत्या की योजना बनाकर उसे अंजाम दिया। आसिफ की निशानदेही पर जिस कार में हत्या की गयी वह कार और चाकू बरामद कर लिया गया है। आसिफ की गिरफ्तारी के बाद पिंकी को भी राजगढ़ स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर वाहन खरीदने वाले गैंग के सरगना सहित 7 सदस्य गिरफ्तार
पूछताछ में आसिफ ने बताया कि मंगलवार पांच जनवरी की शाम उसने सोनू को बुलाया और अपने मालिक की कार में ही उसे शराब पिलायी नशे की हालत में आसिफ ने सोनू की शराब में नींद की गोली मिला दी और कार को घुमाता रहा फिर सोनू को लेकर ललितपुर हाईवे पर पहुंचा । वहां काफी जगाने पर भी सोनू नहीं जागा तो आसिफ ने धारदार चाकू से उसकी गर्दन पर वार किये । सोनू की मौत को लेकर आश्वस्त होने के बाद शव को गाड़ी से खींचकर सड़क किनारे फेंक दिया और सोनू के मोबाइल से ही पिंकी को व्हाट्सएप कॉल कर यह जानकारी दी। इस बीच सुबह होने वाली होती जान वह गाड़ी को अच्छी तरह साफ नहीं कर सका और केवल बाहर से साफ कर अपने घर के पास ही एक स्थान पर खड़ी कर दी। आज सुबह जब वह गाड़ी साफ करने जा रहा था तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
आसिफ की गिरफ्तारी के बाद पिंकी को भी गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में पिंकी ने भी आसिफ के साथ अवैध संबंधों तथा मिलकर षडयंत्र से सोनू की हत्या की बात कबूल की। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया है।