Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पति रॉबर्ट वाड्रा हुए कोरोना पॉजिटिव, प्रियंका गांधी ने खुद को किया आइसोलेट

Robert Vadra became Corona positive

Robert Vadra became Corona positive

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस वजह से प्रियंका ने अपनी असम यात्रा को रद्द कर दिया है। इस बाबत एक वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है, मेरी कल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगे लिखा, ‘मगर डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं, मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूं।’ गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा आज असम में प्रचार करने वाली थीं, जबकि कल वो तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर जाने वाली हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की आज असम में तीन रैली थी। पहले रैली गोलपारा ईस्ट, दूसरी रैली गोलकगंज और तीसरी रैली सारूखेत्री में होने वाली थी, जिसे रद्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 80 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

बुक एक्सचेंज मेला में छात्रों को मिलेगी नि:शुल्क पुस्तकें, इस दिन से होगी शुरुआत

वहीं, रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘दुर्भाग्य से मैं कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आ गया और संक्रमित हो गया हूं, हालांकि मैं एसिम्टोमेटिक हूं, कोविड नियमों के अनुसार मैं और प्रियंका आइसोलेशन में हैं, हालांकि प्रियंका की रिपोर्ट निगेटिव आई है, गनीमत की बात है कि बच्चे हमारे साथ नहीं है, घर के बाकी मेंबर भी निगेटिव हैं।’

Exit mobile version