फतेहपुर जिले के हथगाम कस्बे में एक महिला ने अपने पति की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी।
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बड़ी संझिया गांव की रहने वाली महिला ने अपने पति ओमप्रकाश मौर्य (57) की शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी।
ओमप्रकाश और उसकी पत्नी के बीच रात में विवाद हुआ था, इसी दौरान ओमप्रकाश की पत्नी ने उसे गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
मृतक की बेटी की तहरीर पर हत्या का मामला दर्जकर महिला को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।