Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काम से लौट रही पत्नी पर पति ने फेंका तेजाब, आरोपित गिरफ्तार

acid

acid

शाहजहांपुर। जिला अस्पताल में काम करने वाली एक महिला पर उसके पति ने तेजाब (Acid) फेंक दिया। गंभीर रूप से झुलसी महिला को राजकीय मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला मक्कू बजरिया निवासी रवि उर्फ रवींद्र की पत्नी नीरज देवी राजकीय मेडिकल काॅलेज की रसोई में खाना बनाती है। मंगलवार को मेडिकल काॅलेज गेट से कुछ दूरी खड़े रवि ने नीरज को रोक लिया। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी।

इसी दौरान रवि ने नीरज देवी पर तेजाब फेंक दिया।पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को राजकीय मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे नहीं थे और कई वर्षों से दोनों अलग-अलग रहे थे। विवाद के चलते पति ने पत्नी पर तेजाब फेंका है। आरोपित पति रवि उर्फ रविंदर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version