मुरादाबाद। मूंडापांडे थाना क्षेत्र में बीते माह शराब की दुकान में नकाबजनी कर दो लाख रुपए से अधिक की शराब और नगदी चोरी के मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीन चोरों को गिरफ्तार (Arrested) किया है। अभियुक्तों के पास से चोरी की 22 पेटी शराब बरामद हुई है। एक आरोपित फरार है।
पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि 20 मई को ग्राम मनकरा निवासी शैलेंद्र सिंह ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसमें उन्होंने बताया था कि ग्राम रोंडा झोंडा स्थित शराब की दुकान में भारी मात्रा में शराब की पेटी और नकदी चोरी हो गई है। दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चोरी नकबजनी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत जांच शुरू कर दी थी।
एसपी सिटी ने बताया कि मामले में थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम गोदी निवासी कमल सिंह, ग्राम चक बेगमपुर निवासी जयप्रकाश उर्फ टिंकू और ग्राम चक बेगमपुर के ही राजेश कुमार को सोमवार की देर रात्रि राजेंण्डा नदी के पास जंगल की झाड़ियों से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार (Arrested) आरोपितों के कब्जे से मौके पर 22 पेटी शराब बरामद हुई है।
पूछताछ में बताया कि उन्होंने ग्राम गोदी निवासी अपने चौथे साथी रंजीत के साथ मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद उन्होंने राजेंण्डा नदी के पास जंगल की झाड़ियों में छुपा कर रख दिया था। चारों आरोपित वहां से प्रतिदिन दो तीन पेटी शराब निकालकर ठेके से खरीदी हुई बताकर आस-पास के गांव में लोगों को बेचते थे। उन्होंने बताया कि चौथा आरोपित रंजीत अभी फरार है जल्दी उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।