Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पोर्न वीडियो दिखाकर पति बनाता था अप्राकृतिक संबंध, देवर ने की गंदी बात

BJP leader accused of rape

BJP leader accused of rape

अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक महिला ने बुधवार को अपने पति, देवर और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। आरोप है कि उसका पति पोर्न वीडियो दिखाकर उससे अप्राकृतिक संबंध (Unnatural Relations) बनाना चाहता था। देवर भी उसके साथ गंदी बात और हरकतें करता था। इन सब में उसकी सास सहयोग करती थी और दबाव डालती थी कि उसे यह सबकुछ करना पड़ेगा। एसएसपी ने उसे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।

पीड़ित महिला ने एसएसपी को दिए शिकायत पत्र में बताया कि क्वार्सी थाना अंतर्गत महिला की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार थाना क्वार्सी क्षेत्र के रहने वाले व्यक्ति से 31 जुलाई 2021 में हुई थी। शादी के कुछ दिन तक तो ससुराल में सब ठीक चला, कुछ ही समय बाद महिला का पति पोर्न वीडियो जबरन दिखाकर, उसी तरह से महिला के साथ नए-नए तरीके आप्रकृतिक संबंध (Unnatural Relations)बनाता था। इससे महिला को अत्यधिक पीड़ा होती थी। महिला यह सोच कर सहती रही कि कुछ समय बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा।

पीड़िता ने शिकायत पत्र में लिखा है कि महिला का देवर भी उस पर गन्दी नजर रखता था और उसने कई बार अकेला देखकर अश्लील हरकतें की। इसकी शिकायत पति से की तो पति ने कह दिया कि करने दे जो कर रहा है। पति ने पत्नी से यह भी कहा कि मेरे कुछ दोस्त हैं, उनसे फ्रैंक होकर बात किया करो।

पीड़िता ने पति और देवर के बारे में अपनी सास को बताया तो सास ने भी अपने बेटे का पक्ष लेते हुए कह दिया कि यह सब चलता है। तुझे वो सब करना पड़ेगा, जो मेरा बेटा कहेगा। इसे लेकर पति, सास, ससुर, देवर महिला के साथ गाली गलौज, मारपीट, कम दहेज का ताना देने लगे।

पीड़ित महिला ने बुधवार को अपने पति, देवर सास-ससुर के खिलाफ एसएसपी को शिकायत पत्र दिया, जिसमें पति की पूरी अमानवीयता बयां की गई है। एसएसपी से मामले में महिला ने कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है।

Exit mobile version