बिहार में खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि बुधवार की देर शाम चोरली गांव में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हुये विवाद के बाद उनके बीच पंचायती करायी जा रही थी। इसी दौरान अपराधियों ने धावा बोला और चोरली पंचायत की मुखिया शहनाज खातून के पति मोहम्मद कौसर अली (45) को गोली मारकर घायल कर दिया।
PM मोदी ने माराडोना के निधन पर जताया शोक, कहा- फुटबाल को लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचाया
सूत्रों ने बताया कि घायल मुखिया पति को बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया।
खगड़िया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात मुखिया पति मोहम्मद कौसर अली की मौत हो गयी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।