कराची| पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली ने शनिवार को कहा कि अगली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड को चोटिल आक्रामक तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गैरमौजूदगी से उनकी टीम की योजना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में आठ रन से कम औसत से सात विकेट लेने वाले फर्ग्यूसन मैन ऑफ द सीरीज थे।
संजय मांजरेकर ने इस विकेटकीपर को बताया पहले टेस्ट के लिए बेस्ट
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 18 दिसंबर से होगा। हैदर ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि इससे हमें ज्यादा फर्क पड़ेगा क्योंकि हम उनके सभी गेंदबाजों का सामना करने की तैयारी कर रहे हैं। हम किसी एक विशेष गेंदबाज पर ध्यान देने में विश्वास नहीं करते हैं।”