Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हैदराबाद : सरकारी हॉस्टल में 14 दृष्टिहीन छात्र कोरोना पॉज़िटिव

कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमण

हैदराबाद। हैदराबाद के मेहदीपट्टनम में सरकारी दृष्टिबाधित छात्रावास में रहने वाले 14 दृष्टिहीन छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। यह हॉस्टल तेलंगाना सरकार के बाल महिला विकलांग कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित होता है।

अखिल भारतीय दृष्टिबाधित परिसंघ की केंद्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य (एआईसीबी) आर स्वामी नायक ने कहा कि इसमें दृष्टिहीन छात्रों की गलती नहीं है बल्कि छात्रावास की वार्डन रमादेवी के पति कोरोना संक्रमित हो गये थे। पति के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रमादेवी को उनसे दूर रहना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

कानपुर देहात के अपहृत युवक की हत्या पर जताया दुख, पांच लाख रुपये आर्थिक सहायता का ऐलान

श्री सामी ने कहा,“ बल्कि रमादेवी छात्रावास का कार्यभार संभालती रहीं जिससे 14 दृष्टिहीन छात्र कोरोना संक्रमित हो गये।”

पूर्व में इस संबंध में कई शिकायतें दर्ज करायी गईं लेकिन अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान नहीं लिया। श्री नायक ने सरकार से मामलों को संज्ञान लेने और इस संबंध में कार्रवाई करने के आदेश दिये हैं।

हैदराबाद में एसआरनगर पुलिस थाने पर तैनात एक गार्ड की कोरोना संक्रमित होने से मंगलवार को मौत हो गई।

अड़तीस वर्षीय गार्ड को सांस में तकलीफ की शिकायत के बाद क्षय रोग वाले अस्पताल में तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था।

Exit mobile version