Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नए कप्तान के साथ किस्मत का ताला खोलने उतरेगी हैदराबाद

Hyderabad will come down to unlock luck with new captain

Hyderabad will come down to unlock luck with new captain

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का  डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। इसमें पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। 6 मैचों में 5 हार के साथ 8वें नंबर पर मौजूद हैदराबाद ने कप्तान बदलने का फैसला किया है। इस मुकाबले से डेविड वार्नर की जगह केन विलियम्सन टीम की कमान संभालेंगे। जीत की स्थिति में हैदराबाद सातवें या छठे स्थान (जीत के अंतर के लिहाज से) पर पहुंच जाएगी। वहीं, राजस्थान हारी तो वह फिर से फिसड्डी टीम बन जाएगी।

चंदौली में आया सबसे पहला रिजल्ट, जानिए किस के सिर सजा जीत का ताज

हैदराबाद के लिए वार्नर का खेलना तय नहीं अब तक सनराइजर्स की कप्तानी करने वाली डेविड वार्नर ने पिछले मुकाबले में हार के बाद अपनी जिम्मेदारी स्वीकार की थी। उन्होंने अर्धशतक जरूर जमाया था, लेकिन लय में बिल्कुल नहीं थे। सनराइजर्स ने अपनी प्रेस रिलीज में यह कहा है कि राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में टीम के विदेशी खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन में बदलाव किया जाएगा। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि खुद वार्नर को बाहर बैठना पड़ सकता है।

Bengal Election: TMC ने 193 सीटों पर बनायी बढ़त, नंदीग्राम से ममता आगे

वहीं दूसरी ओर राजस्थान के पास विदेशी सितारों की कमी है। बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और लियाम लिविंगस्टोन के न होने से टीम का बैलेंस अच्छा नहीं दिखता है। सबसे ज्यादा दारोमदार कप्तान संजू सैमसन और जोस बटलर के कंधों पर है।

कोरोना पॉज़िटिव बाहुबली मुख्तार अंसारी का शुगर ब्लड लेवल बढ़ा

अब तक राजस्थान के स्पिनर्स फेल रहे हैं। टीम की ओर से कुल 27 ओवर की गेंदबाजी हुई है। इसमें 10.30 की इकोनॉमी से सिर्फ दो विकेट आए हैं। हालांकि इस बार उनका मुकाबला ऐसी टीम से है जिसका बाउंड्री परसेंटेज इस सीजन में सबसे कम (46.77) है। ऐसे में राजस्थान की ओर से श्रेयस गोपाल को मौका मिल सकता है।

 

Exit mobile version