Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ISL में केरला के खिलाफ हैदराबाद ने जीता खिताब

ISL

ISL

नई दिल्ली। हैदराबाद (Hyderabad) ने पहले ही झटके में हीरो इंडियन सुपर लीग (ISL) का खिताब जीत लिया है। हैदराबाद एफसी (Hyderabad FC) ने हीरो आईएसएल (ISL) 2021-22 में पेनाल्टी शूटआउट तक खिंचे फाइनल में केरला ब्लास्टर्स एफसी (Kerala Blasters FC) को 3-1 (4-2) से हरा दिया।

हीरो इंडियन सुपर लीग : नॉर्थईस्ट का सामना करेगी जमशेदपुर एफसी

रविवार रात फतोर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (PJN Stadium) में 11,500 दर्शकों की सांसे पूरे मुकाबले में थमी रही। गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टिमनी पेनाल्टी शूटआउट में चार में से तीन शानदार बचाव करके निर्णायक मैच में विजेता बनकर उभरे और अपनी टीम हैदराबाद (Hyderabad) को पहले ही फाइनल में चैम्पियन बना दिया। उनके जबर्दस्त प्रदर्शन की वजह से 2014 और 2016 के उप-विजेता केरला ब्लास्टर्स (Kerala Blasters) अपने तीसरे फाइनल में भी चैम्पियन बनने से  रह गए।

डोपिंग में फंसे फुटबॉलर घरामी कोरोना काल में बना हीरो

120 मिनट के खेल के बाद भी दोनों टीमों के बीच गतिरोध नहीं टूटा, क्योंकि स्कोर 1-1 से बराबर था। लिहाजा, पेनल्टी शूटआउट में दोनों टीमों को जाना पड़ा। पहली प्रयास क्रोएशियाई सेंटर-बैक मार्को लेस्कोविच ने किया, जिसे गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी ने अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाकर शानदार बचाव किया। कप्तान जाओ विक्टर ने करारे राइट फुटर शॉट से दाहिने टॉप कॉर्नर को चुनकर हैदराबाद (Hyderabad) को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन केरला के निशु कुमार के प्रयास को भी कट्टीमनी ने रोक दिया। उनके बाद हैदराबाद (Hyderabad) के हावी सिवेरियो भी चूक गए। लेकिन आयुष अधिकारी ने गोल करके केरला को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद खासा कमारा ने गोल करके स्कोर 2-1 कर दिया। लेकिन उनके बाद जीकसन सिंह के प्रयास को भी कट्टीमनी ने रोक दिया। हालिचरण नाजरी ने गोल करके हैदराबाद के पक्ष में स्कोर 3-1 करके अपने समर्थकों को जश्न मनाने को मौका दे दिया।

दो साल बाद स्टैंड पर भारी तदाद में मौजूद अपने समर्थकों को दोनों टीमों ने अपनी ताकत दिखाकर बार-बार रोमांचित किया। निर्धारित समय में स्कोर 1-1 रहने के कारण यह मुकाबला 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम के खेल में चला गया, जो कि आईएसएल (ISL) के इतिहास में तीसरा अवसर है। लेकिन अतिरिक्त समय में कोई गोल नहीं हुआ। इसके बाद शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें बाजी हैदराबाद (Hyderabad)के हाथ लगी।

Exit mobile version