Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हैदराबाद ने बैंगलोर के खिलाफ जीता टॉस, लिया गेंदबाजी का फैसला

हैदराबाद ने बैंगलोर के खिलाफ जीता टॉस Hyderabad won the toss

हैदराबाद ने बैंगलोर के खिलाफ जीता टॉस

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से अबुधाबी में हो रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने आरसीबी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

हज यात्रा-2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन सात नवंबर से शुरू, जारी हुई नई गाइडलाइंस

बता दें कि इस मैच से पहले दोनों ही टीमें चोट से प्रभावित रही हैं। उनके अहम खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा नहीं है। हैदराबाद की तरफ से रिद्धिमान साहा चोट के चलते नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह श्रीवत्स गोस्वामी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा आरसीबी में क्रिस मौरिस, जोशुआ फिलिप और शाहबाज अहमद की जगह आरोन फिंच, एडम जाम्पा और नवदीप सैनी खेल रहे हैं।

पश्चिम बंगाल को पांच साल में सोनार बांग्ला बनाएंगें : अमित शाह

वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद की टीम ने जहां अपने आखिरी तीन मैचों में लगातार जीत करके प्लेऑफ में जगह बनाई है, वहीं विराट कोहली की सेना को अपने पिछले चार मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी है। नेट रनरेट अच्छा होने की वजह से टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में जगह मिली है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11

आरोन फिंच, देवदत पडीक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मोइन अली, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर (कप्तान) श्रीवत्स गोस्वामी, मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

Exit mobile version