Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हुंडई ने लांच की नई I20 N लाइन, 9.9 सेकंड्स में दौड़ेगी 100 की रफ्तार से

i20n line

i20n line

हुंडई ने अपनी नई आई20 एन लाइन कार को आखिरकार लॉन्च ही कर दीया। इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.84 लाख बताई जा रही है। हुंडई ने पिछले महीने यानी अगस्त में एक प्रीमियम हैचबैक का स्पोर्टियर वर्जन होगा। आई20 एन लाइन 9.9 सेकंड्स में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से भागने लगती है। इच्छुक ग्राहक इस कार की बुकिंग मात्र 25,000 रुपए से कर सकते हैं।

Siddharth Shukla : रात में खाई थी कुछ दवाएं, सुबह हो गये निधन, शोक में इंडस्ट्री

ये नई आई20 एन लाइन लाइन को बाहर और अंदर से स्पोर्टियर डिजाइन के साथ ही साथ सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। फॉग लैंप हाउसिंग के साथ ही स्पोर्टी रेड एक्सेंट मिलता है। इसमें स्पोर्टी दिखने वाला ग्रिल चेकर्ड फ्लैग जैसा डिजाइन और N लाइन लोगो लगा हुआ है।

Exit mobile version