नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया पर आधारित वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अभी जल्द ही में अपनी हाई-परफॉर्मेंस कार का पहला लुक दुनिया के सामने रखी है। लुक जारी किेए अभी कुछ ही दिन हुए थे कि अब कंपनी ने अपनी जल्द ही आने वाली Kona N का पहला टीज़र वीडियो भी रिलीज किया है। कोना एन हुंडई परिवार में शामिल होने वाली पहली एसयूवी होगी। यह गाड़ी एक हाई परफॉर्मेंस एन रेंज के साथ भारत में लॉन्च की जाएगी।
भारत समेत अन्य पड़ोसी मुल्कों की जासूसी में जुटा चीन, पड़का गया खूफिया जहाज
इस गाड़ी पर बात करते हुए कंपनी के एक ऑफिसर ने बताया है कि हम आज हमारी सबसे चर्चित एसयूवी में से एक को एन परिवार में लाते हुए कंपनी को बहुत खुशी हो रही हैं। इससे पहले ही इस एन लाइनअप में i30 और i20 मौजूद हैं। इस कार में 2.0 लीटर टर्बो इंजन का प्रयोग किया जाएगा। जो आठ-स्पीड वेट डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा। जिसे एन डीसीटी के रूप में भी जाना जाता है।