Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जांच रिपोर्ट का मुझे बेसब्री से इंतजार: ब्रजभूषण सिंह

Brij Bhushan Singh

Brij Bhushan Singh

गोण्डा। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान अध्यक्ष और कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Braj Bhushan Singh) ने गुरुवार को कहा कि पहलवानो की तरह उन्हे भी दिल्ली पुलिस की जांच रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार है।

नंदनीनगर महाविद्यालय परिसर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुये उन्होने कहा कि पहलवानों के आरोपों की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। इस मामले में यदि आरोप सिद्ध हुये तो फांसी पर लटकने को तैयार हूं। वे अपने इस ऐलान पर अभी भी तैयार है।

उन्होंने कहा कि पहलवानों द्वारा बार बार मांगे बदली जा रही है। उन्होंने कहा “ फलाने क्या पंचायत कर रहे है, फलाने क्या कह रहे है,क्या कह रहे है इससे मुझे कोई लेना देना नहीं है। और न ही कुछ होने वाला है।”

वरिष्ठ पत्रकार राज बहादुर सिंह का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

ब्रजभूषण (Braj Bhushan Singh) ने कहा कि पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार है जो रिपोर्ट में आयेगा और न्यायालय मुझे जो रास्ता दिखायेगा उसी रास्ते में चलूंगा। मुझसे कोई सवाल न कीजिये जांच रिपोर्ट का इंतजार कीजिये।

Exit mobile version