Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैं हूं आपका टोल फ्री नंबर, हर समस्या का समाधान मिलेगा : नीलकंठ तिवारी

Neelkanth Tiwari

Neelkanth Tiwari

वाराणसी में कोरोना महामारी के दूसरे लहर के तेज़ी से फैलने पर शहर की स्थिति को लेकर प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने सोमवार की शाम अपने विधानसभा क्षेत्र शहर दक्षिणी के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया।

इस दौरान मंत्री ने सभी पार्षदों, पार्टी पदाधिकारियों से अपने-अपने वार्ड में सैनिटाईजेशन प्रक्रिया को सुनिश्चित कराने, अधिक से अधिक मात्रा में वैक्सीनेशन करवाने का आग्रह किया। कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।

एक कार्यकर्ता के टोल फ्री नम्बर के बारे में पूछने पर तिवारी ने कहा ‘मैं हूँ आपका टोल फ्री नम्बर, आप मुझे कॉल करें। हर समस्या का समाधान मिलेगा।’

नौसेना ने अरब सागर में बरामद की 3 हजार करोड़ रुपए की ड्रग्स

तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमत्री लगातार काशी के जनता का खयाल रखते हुए हर विषय पर आवश्यक व हितकारी निर्णय ले रहे हैं। उनके नेतृत्व में शहर में बेड व ऑक्सीजन की कमी ना हो इस विषय पर लगातार कार्य हो रहा है।

इसी क्रम में करीब 1000 बेड क्षमता का कोविड केयर सेंटर तैयार होने जा रहा है। अपने संवाद में मंत्री डा तिवारी ने कहा कि कहीं से भी एम्बुलेंस या किसी प्रकार की सुविधा की कालाबाजारी पकड़ी जाएगी तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में वाराणसी महानगर के पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष समेत दक्षिणी विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल रहे।

 

Exit mobile version