नई दिल्ली। कृषि बिल को वापस लेने और किसान आंदोलन को लेकर 24 विपक्षी दलों के प्रतिनिधि मंडल बुधवार शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने जा रहा है । इसे लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था कि, ‘राष्ट्रपति जी से किसान विरोधी कानून को वापस लेने के लिए 24 राजनीतिक दलों का डेलीगेशन आज मिलने जा रहा है। मुझे महामहिम जी से कोई उम्मीद नहीं है। इन 24 राजनीतिक दलों को एनडीए में उन सभी दलों से भी चर्चा करना चाहिए जो किसानों के साथ हैं। नितीश जी को मोदी जी पर दबाव डालना चाहिए।’ उनके इस ट्वीट को लेकर जब दिग्विजय सिंह से एएनआई ने बात की तो वह बोले, ‘हां राष्ट्रपति इस मामले में क्या कर सकते हैं?’
Yes, what can the President do in this matter?: Congress leader Digvijaya Singh on his tweet on Opposition's meeting with President Kovind scheduled for today.#FarmLaws https://t.co/ozCXJtE7h7 pic.twitter.com/s8uSEQab4N
— ANI (@ANI) December 9, 2020
केंद्र सरकार के प्रस्ताव के बाद तय करेंगे आगे की रणनीति : राकेश टिकैत
किसान आंदोलन को लेकर सरकार के रवैये पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी जी को अपनी जिद छोड़ देनी चाहिए। यह किसानों का मामला है इस तरह की जिद किसी के लिए ठीक नहीं है। तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए। इसके लिए एक संयुक्त संसदीय समिति की स्थापना करनी चाहिए जो किसानों से बात करने के बाद इस समस्या का हल ढूंढेगी।