Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पार्टी में मेरी कोई हैसियत नहीं, ‘मालिक’ अखिलेश यादव…., बोले अबू आजमी

Abu Azmi

Abu Azmi

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता अबू असिम आजमी (Abu Azmi) ने सोमवार को आरएसएस (RSS) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आजमगढ़ (Azamgarh) में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि मेरी कोई हैसियत नहीं मैं इस विषय पर कुछ बोल सकूं।

उन्होंने देश में चल रहे तमाम तरह के विवादों के बीच आरएसएस को आडे़ हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अभी हिंदुओं को यह जिम्मेदारी उठानी होगी कि वह देश में भय के वातावरण को कम करें और चौपाल लगाकर आरएसएस के नफरत भारे एजेंटों का विरोध करें।

आरएसएस पर हमला

सपा नेता ने कहा कि आरएसएस देश को बर्बाद कर रहा है। हिंदू-मुसलमान के बीच नफरत फैलाया जा रहा है। हिंदुओं को आगे आकर इस नफरत को रोकना पड़ेगा नहीं तो देश में नफरत की खाई बढ़ती जाएगी और देश बर्बादी की ओर जाएगा।

शिवलिंग मिलने के दावे पर ओवैसी का बड़ा बयान, बोले- ज्ञानवापी मस्जिद थी, और कयामत तक रहेगी

उस बर्बादी का शिकार हिंदू भी होगा, अगर यही हालात रहे तो देश के हालात श्रीलंका से बदतर हो जाएंगे। देश को आरएसएस के साथ-साथ मोदी और अमित शाह बर्बादी की ओर ले जा रहे हैं। सिर्फ अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए यह सब हो रहा है।

आजमगढ़ चुनाव पर क्या बोले?

इसके अलावा सपा नेता (Abu Azmi)  ने ज्ञानवापी मस्जिद पर बोलते हुए कहा कि देश में अब कानून नहीं बचा, जो बहुमत में है उसके साथ हैं। वहीं आजमगढ़ में मध्यावधि चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मेरी कोई हैसियत नहीं मैं इस विषय पर कुछ बोल सकूं। जो भी बोलना होगा वह हमारे मालिक अखिलेश यादव बोलेंगे, समाजवादी पार्टी में मेरी हैसियत जीरो है।

Exit mobile version