नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A) ने अब कुछ टीवी एंकर्स को बायकॉट करेगा। गठबंधन (I.N.D.I.A) ने गुरुवार को ऐसे टीवी शो और एंकर्स (TV Anchors) की सूची जारी कर दी है। इंडिया मीडिया कमेटी (I.N.D.I.A Coordination Committee) ने बताया कि बीते 13 सितंबर को अपनी बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, इंडिया गठबंधन निम्नलिखित एंकरों के शो और कार्यक्रमों में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे।
इस लिस्ट में कई टीवी चैनलों के एंकर के नाम शामिल किए हैं। लिस्ट को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने एक्स पर शेयर किया है।
पवन खेड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, I.N.D.I.A मीडिया समिति द्वारा आज दोपहर आयोजित एक वर्चुअल बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिया गया। इंडिया पार्टियों के प्रतिनिधि इन एंकर्स के शो में हिस्सा नहीं लेंगे।
The following decision was taken by the INDIA media committee in a virtual meeting held this afternoon. #JudegaBharatJeetegaIndia #जुड़ेगा_भारत_जीतेगा_इण्डिया pic.twitter.com/561bteyyti
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 14, 2023
‘घमंडिया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है’, पीएम मोदी ने ‘I.N.D.I’ पर बोला बड़ा हमला
बता दें कि विपक्षी दलों ने कई बार मीडिया का एक वर्ग पर मुश्किलें खड़ी करने के आरोप लगाएं है। कांग्रेस ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) को जरूरी कवरेज नहीं देने के आरोप भी मीडिया पर लगाए थे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का कहना था कि यात्रा को लोगों का समर्थन मिल रहा है, लेकिन मुख्यधारा की मीडिया ने इसका ‘बहिष्कार’ करना जारी रखा है।