Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

“मुझे लगता है आज के समय में वैक्सीनेशन बहुत जरुरी”: वरुण शर्म

"I think vaccination is very important in today's time: Varun Sharma

"I think vaccination is very important in today's time: Varun Sharma

कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए  सबका जल्द से जल्द वैक्सीनशन लेना जरुरी है। जिसको देखते हुए हर कोई वैक्सीनेशन करा रहा है। हाओ फुकरे फेम वरुण शर्मा ने शशि रंजन द्वारा आयोजित वैक्सीनशन कैंपेन अटेंड किया और यहाँ पर की न्यूज़ हेल्पलाइन से बातचीत। वरुण ने वैक्सीनशन की महत्ता बताते हुए कहा, “मुझे लगता है आज के समय में वैक्सीनेशन बहुत जरुरी है। महामारी अभी भी फैली हुई है। मैं बहुत खुश हू की देश भर में जगह जगह वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे है। मैं शशि रंजन जी का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने यारी रोड, मुंबई में 55 सोसाइटी के लोगों को इकठ्ठा करके उन्हें वैक्सीनेशन देने का कैंपेन का आयोजन किया है।

‘बजरंगी भाईजान’ फेम हर्षाली मल्होत्रा ने निकाला वीडियो में  गुस्सा

“कुछ लोग है जो वैक्सीनेशन लेने से डर रहे है। उन लोगों को एडवाइस देते हुए उन्होंने कहा, “मैंने खुद वैक्सीनेशन ली है। मेरे परिवार वालो ने वैक्सीनेशन ली है। आज कल सोशल मीडिया पर काफी कुछ गलत सर्क्युलेट हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैली फेक न्यूज़ पर ध्यान न दे और अपने आप को वैक्सीनेट करवाए। दुनिया भर में लोग वैक्सीनेशन ले रहे है इसलिए आप लोग इसको लेने से बिलकुल न हिचकिचाए।“

 

Exit mobile version