Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना वैक्सीन वैज्ञानिकों की नंबर आने पर जरूर लगवाऊंगा : शिवपाल सिंह यादव

औरैया। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना से बचने के लिये जो वैक्सीन बनाई है। वह किसी पार्टी की नहीं है । वह इसे जरूर लगवायेंगे ।

कोरोना महामारी के बाद देश के वैज्ञानिक इससे बचने का वैक्सीन बनाने में लग गये थे । अपना नंबर आने पर वह इसे जरूर लगवायेंगे । बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और रिश्ते में अपने भतीजे अखिलेश यादव ने कहा था कि यह वैक्सीन भाजपा की हैै। वह इसे नहीं लगवायेंगे । हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि वैज्ञानिकों के काम पर उन्हें पूरा भरोसा है । श्री शिवपाल ने राज्य की भाजपा सरकार पर झूठे वादे करने के आरोप लगाये । आगामी चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो प्रदेश में प्रत्येक परिवार के एक बेटा और एक बेटी को सरकारी नौकरी दी जायेगी।

ट्रैक्टर परेड की जिद

श्री यादव औरैया के बिधूना में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने आये थे। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन गांव स्तर पर बूथ लेबल पर चुनाव की तैयारी कर रहा है। चुनाव में हम जो वायदे करेंगे वो झूठे नहीं होंगे। सरकार बनने पर हमारी सरकार किसानों के हितों में काम करेगी और उनकी लागत का कम से कम दोगुना मूल्य देगी । जहां तक बिजली का सवाल है भाजपा की इस सरकार में तीन-तीन बार मूल्य बढ़ा है। मेरी सरकार बनी तो हम किसानों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के साथ उनके हितों के लिए कार्य करेंगे। साथ ही झोपड़ी में रहने वाले मजदूरों व गरीबों को दो बल्ब व एक फंखा चलाने के लिए निःशुल्क बिजली उपलब्ध करायेंगे।

जेएसकेजी पॉलिटेक्निक कॉलेज के ऑडिशन में छोटे बच्चों की शानदार प्रस्तुति

उन्होंने फिर दोहराया कि यह वैक्सीन किसी पार्टी की नहीं हमारे देश की है जिसे वैज्ञानिकों ने बनाया है और मैं खुद इसे लगवाऊंगा। इस मौके पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र यादव कल्लू उनके साथ थे ।

Exit mobile version