Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हक़-सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ता रहूंगा : सिद्धू

Navjot Sidhu

Navjot Sidhu

पंजाब कांग्रेस के प्रधान पद से इस्तीफे के बाद नवजोत सिद्धू का वीडियो सामने आया जिसमें  उन्होंने अपनी बात रखी। पूर्व क्रिकेटर और राजनीतिक नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि वे हक और सच की लड़ाई आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मेरी किसी के साथ कोई व्यक्तिगत प्रतिद्वंद्विता नहीं है। मेरा राजनीतिक करियर 17 साल का है, जो बदलाव लाने के लिए था। लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए था। यही मेरा धर्म है।

सिद्धू ने कहा कि मैं न हाईकमान को गुमराह कर सकता, न गुमराह होने दे सकता हूं। इंसाफ के लिए लड़ाई लड़ने के लिए, पंजाब के लोगों की जिंदगी को बेहतर करने के लिए मैं किसी भी चीज की कुर्बानी दे दूंगा। इसके लिए मुझे कुछ सोचने की जरूरत नहीं है।

सिद्धू ने कार्यकारी डीजीपी इकबाल प्रीत सहोता पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने बादलों को क्लीन चिट दी। उन्हें इंसाफ का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी के वकील रहे एडवोकेट एपीएस देयोल पर भी टिप्पणी की। सिद्धू ने कहा कि इस तरह के लोगों को लाकर सिस्टम नहीं बदला जा सकता। उन्होंने कहा कि नैतिकता के साथ कोई समझौता नहीं कर सकता।

पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान, सीएम चन्नी ले सकते है बड़ा फैसला

सिद्धू के पटियाला आवास पर उनके नजदीकी नेता लगातार वहां पहुंच रहे हैं और बैठकों का दौर जारी है।

Exit mobile version