Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, पहले जरूरतमंदों को लगे टीका : शिवराज सिंह चौहान

फाइजर वैक्सीन Pfizer vaccine

फाइजर वैक्सीन

भोपाल। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान में कहा है कि कोरोना वैक्सीन का टीका वह पहले नहीं लगवाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी लोगों ने अपने स्तर पर कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की तैयारी अपने स्तर पर की है। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान कोरोना सक्रमण की चपेट में पहले आ चुके हैं। हालांकि अस्पताल में इलाज के बाद वह ठीक हो गए थे। सिर्फ शिवराज ही नहीं देश में एमपी, विधायक नेता, अधिकारी तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

भीषण हादसा: टायर फटने से पशुओं से भरा कंटेनर खाई में गिरा, छह की मौत

इसकी योजना ठीक से तैयार होने के बाद ही इसका टीकाकरण होगा। उन्होंने कहा कि बाकी लोगों के कोरोना टीका लगने के बाद वह कोरोना का टीका लगवाएंगे। आगे उन्होंने कहा कि टीकाकरण की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी लोगों को एकजुट होना होगा। आज स्थिति ऐसी है कि भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर संक्रमित देश बना चुका है। पहले नंबर पर संक्रमित देश अमेरिका है। देश में प्रत्येकि दिन संक्रमितों का आंकड़ा जिस तेजी से बढ़ रहा है उसी तेजी से कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं।

Exit mobile version