Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही दिल्ली में खोलूंगा स्कूल : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के खात्मे को लेकर जब तक हम पूरी तरह से आश्वस्त नहीं होंगे, तब तक दिल्ली में स्कूल नहीं खुलेंगे। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से दिल्ली में कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है।

उन्होंने कहा कि मैं उन सभी कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना लोंगो की सेवा की। आप सभी ने बहुत पुण्य का काम किया है। मैं आप सभी को नमन करता हूं। केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति काफी हद तक काबू में है।

यूपी खाद्य विभाग खुद संकट में, 32 जिलों में DSO के पद हैं खाली

मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देता हूं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में अभूतपूर्व काम किया है। पिछले 5 वर्षों में जब हर जगह प्रदूषण बढ़ रहा था, दिल्ली शायद एकमात्र शहर था जहां लोगों ने इसे 25% तक कम करने में मदद की।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को दिल्ली सचिवालय और अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद केजरीवाल ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

केजरीवाल ने कहा कि आज का दिन उन सभी वीर जवानों को याद करने का भी है, जिन्होंने पिछले 73 वर्षों में सीमा पर बलिदान दिया। ताकि देश को स्वतंत्र और सुरक्षित रखा जा सके। हमारे 20 जवानों ने भारत-चीन सीमा पर अपनी जान गंवाई। असंख्य सैनिकों ने पिछले 73 वर्षों में इस तरह से अपना जीवन जीया है। देश के उन सभी वीर शहीदों को नमन जिनके अमर बलिदान की बदौलत हम आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं।

केजरीवाल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज शाम 4 बजे देशभर के आम आदमी पार्टी (आप) के वॉलंटियर्स को भी संबोधित करेंगे।

Exit mobile version