Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनाव बाद जौनपुर के विकास के रूप में कर्ज वापस कर दूंगा : केशव प्रसाद

keshav maurya

keshav maurya

जौनपुर। सातवें चरण के 7 मार्च को होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार अंतिम दौर में है। ऐसे में शनिवार को जौनपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गिरीश चंद यादव के समर्थन में सदर विधानसभा के चम्बल तारा स्कूल में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Maurya) ने विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।

उन्होंने (Keshav Maurya) कहा कि हम आप लोगो से कर्ज मांगने आए हैं जो चुनाव बाद सूद समेत जौनपुर के विकास के रूप में वापस कर दूंगा।

उन्होंने अपने भाषण में सपा पर जमकर निशाना साधा। कहा कि सपा के लोग अगर बिना वजह आपसे झगड़ा करते हैं तो कुछ मत बोलिए। बस उनका नाम नोट कर लीजिए और समय आने पर उनको उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा।

कांग्रेस शासन के जाने के बाद ही देश में अच्छे काम होना शुरू हुए : केशव प्रसाद

मंच पर आसपास के मौर्य समाज के ग्राम प्रधानों, सभासदों को जिस प्रकार सम्मानित किया गया, उससे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्य को तेज बहादुर मौर्य का सपा से टिकट कटने से नाराज़ मौर्यों को पुनः बीजेपी में लाने का प्रयास कर रही थी।

जाते जाते केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की सरकार बनने पर जौनपुर से किसी को सरकार में बड़ा ओहदा देने की बात की। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश मौर्य, त्रिलोकी मौर्य, देवेन्द्र मौर्य, देवानंद मौर्य, धनई मौर्य, पृथ्वी राज मौर्य, कमला मौर्य, सभासद संतोष मौर्य, राम सूरत मौर्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version