Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मैने कहा होता सारे हिन्दू एक हो जाएं, तो चुनाव आयोग का नोटिस आ जाता : मोदी

pm modi bengal rally

pm modi bengal rally

पश्चिम बंगाल में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कूचबिहार में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल में भाजपा की लहर जारी है। दो साल पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने यहां रैली में अड़ंगा लगाया था, लेकिन अब कहीं टीएमसी नजर नहीं आ रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस चुनाव आयोग ने दो बार चुनाव कराकर आपको मुख्यमंत्री बनाया, आज उसी चुनाव आयोग से आपको दिक्क्त होने लगी, ये दिखाता है कि आप चुनाव हार चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आप वैसे तो चुनाव आयोग को गालियां देती हैं, लेकिन हमने ये कहा होता कि सारे हिंदु एकजुट हो जाओ, भाजपा को वोट दो, तो हमें चुनाव आयोग के 8-10 नोटिस मिल गए होते।

प्रधानमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि दीदी, रोज आपको कहना पड़ रहा है कि आप नंदीग्राम जीत रही हैं। लेकिन जिस दिन आपने नंदीग्राम में पोलिंग बूथ में खेला किया, जो बातें कहीं, उसी दिन पूरे देश ने मान लिया था कि आप हार गई हैं। इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं।

मुख्तार अंसारी की हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू, पत्नी ने विकास दुबे जैसा हाल होने की जताई आशंका

ईवीएम पर सवाल उठाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस ईवीएम ने वाम के शासन को उखाड़ फेकने में आपकी मदद की, बंगाल के नागरिकों की इच्छा का आदर ईवीएम मशीन खुद करती है, एक-एक नागरिक की इच्छा ईवीएम में कैद होती है। आज आपको उस ईवीएम से भी समस्या होने लग गई। लेकिन यहां शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है, और दीदी आप परेशान हो, आप गर्व नहीं कर रही हो, ये ही बताता है कि आप चुनाव हार रही हो।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप एक राज्य की सीएम हैं, दो चरण का चुनाव हो चुका है, बहुत शांतिपूर्ण मतदान हुआ। करीब 80 प्रतिशत से ज्यादा वोट पड़े। मैं भी गुजरात में सीएम था, अगर इतना वोटिंग शांतिपूर्ण होती थी, तो मैं गर्व से कहता था कि इतना ज्यादा मतदान शांति से हुआ है।

पश्चिम बंगाल में आई बीजेपी की लहर, टीएमसी का नामों निशान नहीं: मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा की रैली में भारी संख्या में लोग आ रहे हैं, बहनें-बेटियां आ रही हैं, लेकिन दीदी कहती हैं आप लोग पैसे लेकर यहां आते हैं। बंगाल की ईमानदार जनता पर दीदी का ये संगीन आरोप दिखाता है कि वो चुनाव हार चुकी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में डबल इंजन की सरकार के अभाव से कितनी परेशानी हो रही है, ये कूच बिहार से बेहतर कौन समझ सकता है। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है, लेकिन दीदी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। दीदी तो केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं पर भी ब्रेक लगा देती हैं।हमारी बहनों का बहुत बड़ा समय पानी के इंतजाम में लग जाता है, गंदे पानी से बच्चे बीमार होते हैं।

BJP स्थापना दिवस: मुख्यालय पर योगी ने लहराया पार्टी का झण्डा, कार्यकर्ताओं को दी बधाई

लेकिन दीदी ने क्या किया?केंद्र सरकार ने हर घर पाइप से जल पहुंचाने की एक बहुत बड़ी योजना पूरे देश में शुरु की है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी तक देशभर में 4 करोड़ से ज्यादा परिवारों को नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।लेकिन पश्चिम बंगाल में नल से पानी पहुंचाने के लिए जो करोड़ों रुपये भेजे थे, वो भी दीदी तिजोरी में रखकर बैठ गईं। नारायणी सेना बटालियन को लेकर जो भ्रम टीएमसी फैला रही है, वो भी 2 मई के बाद दूर हो जाएगा। कुछ ही दिनों की बात है, अब तुष्टिकरण और भेदभाव नहीं, आपको सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास मिलेगा।

Exit mobile version